Home » Ghazipur News: कपड़ा खरीद रहे गंगा किन्नर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या

Ghazipur News: कपड़ा खरीद रहे गंगा किन्नर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बदमाश बाइक से बाजार में आए थे। दुकान में घुसकर जींस दिखाने की बात कही। दुकानदार जैसे ही आलमारी से जींस निकालने के लिए मुड़ा,बदमाश किन्नर को गोली मारकर वहां से बाहर निकल गया।

by Anurag Ranjan
गंगा किन्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghazipur News : नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ के समीप रविवार को कपड़ा खरीद रहे किन्नर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, बरहपुर गांव निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) अपनी स्कॉर्पियो से नंदगंज बाजार आए थे। वे एक दुकान पर कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गंगा किन्नर की सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

दहशत फैलाने के लिए बाजार में की फायरिग

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बदमाश बाइक से बाजार में आए थे। दुकान में घुसकर जींस दिखाने की बात कही। दुकानदार जैसे ही आलमारी से जींस निकालने के लिए मुड़ा,बदमाश किन्नर को गोली मारकर वहां से बाहर निकल गया। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर हड़कंप मच गया। बदमाश ने बाजार में दहशत फैलाने के लिए भी फायरिंग की। तीन दुकान के बाद वह एक गली में घुसकर फरार हो गया।

हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने कहा कि एक बदमाश बाजार में आया और गंगा किन्नर पर फायर कर चला गया। गोली लगने से गंगा की मौत हो गई है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

Read Also: Gorakhpur News: एम्स छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला गार्ड गया जेल, भगाने वाले 4 गार्ड निलंबित

Related Articles