Home » Garhwa Trailer Accident : गढ़वा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, छत्तीसगढ़ के राजन सोनी की मौके पर ही मौत

Garhwa Trailer Accident : गढ़वा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंदा, छत्तीसगढ़ के राजन सोनी की मौके पर ही मौत

Jharkhand Hindi News: ट्रेलर का पहिया युवक के ऊपर चढ़ कर पार हो गया

by Geetanjali Adhikari
Garhwa Trailer Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Garhwa (Jharkhand) : झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 343 (NH-343) पर खुदवा मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी बबलू सोनी के पुत्र राजन सोनी (28) के रूप में की गई है।

यह दुर्घटना सुबह लगभग 7:30 बजे हुई। राजन सोनी अपनी फुआ के घर से मोटरसाइकिल (JH 03U 7167) पर सवार होकर अंबिकापुर लौट रहा था। जैसे ही वह रंका-अंबिकापुर मुख्य मार्ग के खुदवा मोड़ के पास पहुँचा, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर (CG 07 CA 3666) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रेलर का पिछला चक्का युवक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया, परिजनों का इंतजार

स्थानीय लोगों ने त्वरित रूप से घटना की सूचना विश्रामपुर पंचायत के समाजसेवी विवेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को दी, जिन्होंने तुरंत रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रेलर और मोटरसाइकिल दोनों को जब्त कर लिया है तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों के रंका थाना पहुँचते ही, पुलिस पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजेगी।

लोगों ने स्पीड ब्रेकर और सावधानी संकेत बोर्ड की मांग की

स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के इस हिस्से पर अक्सर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर और सावधानी संकेत बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे न हों। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।

Read Also: Dhanbad Family Death : धनबाद में राजा के घर पहुंते ही हुआ झगड़ा और अचानक छा गया सन्नाटा, फिर क्या हुआ…पढें

Related Articles

Leave a Comment