Home » RANCHI NEWS: रिम्स में शुरू होगी गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी OPD, हर बुधवार को मरीजों को डॉक्टर देंगे सलाह 

RANCHI NEWS: रिम्स में शुरू होगी गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी OPD, हर बुधवार को मरीजों को डॉक्टर देंगे सलाह 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के निर्देशानुसार रिम्स में अगले सप्ताह से गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा प्रत्येक बुधवार को द्वितीय पाली में संचालित होगी, जिसमें मेडिसीन विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. मनोहर लाल मरीजों को परामर्श देंगे।बडॉ. मनोहर लाल को गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के क्षेत्र में IGIMS पटना और जी.बी. पंत अस्पताल, नई दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य करने का अनुभव है। वे पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों जैसे एसिडिटी, अल्सर, लीवर की समस्याएं, आंतों की सूजन आदि पर विशेषज्ञ राय देंगे। मरीजों को मेडिसीन ओपीडी में ही परामर्श दिया जाएगा।

मरीजों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

रिम्स प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुसार सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा। गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी जांच के लिए आवश्यक तकनीकों जैसे एंडोस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, एक्स-रे और सीटी स्कैन के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस पहल से झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। रिम्स में गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी सेवाएं शुरू होना स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles