Home » खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहरवान’ का रवि किशन के हाथों हुआ मुहूर्त, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहरवान’ का रवि किशन के हाथों हुआ मुहूर्त, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहरवान’ की मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म के मुहूर्त के समय दिग्गज भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। उन्होंने फिल्म की सफलता की कामना करते हुए खेसारी लाल यादव को बहुत सारे आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर रवि किशन ने अपने अंदाज में कहा कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के चमकते सितारे हैं और उनका हर प्रोजेक्ट बेहतरीन होता है।

इसलिए उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म भी अच्छी बने, ताकि हमारी भोजपुरी और आगे बढ़ती रहे। रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी के दर्शक बड़े दिलवाले होते हैं। उनका प्यार हमें सदैव मिलता रहा है और वे भोजपुरी में आये नये कलाकारों को भी दिल खोलकर अपना लेते हैं। बस जरूरत है तो अच्छे कॉन्सेप्ट के साथ शानदार मनोरंजन वाली फिल्में और गाने लेकर आने की, जो इन दिनों काफी देखने को मिल रहा है. इसलिए भोजपुरी की ओर पूरी दुनिया देख रही है। आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहरवान’ के निर्माता संजय शर्मा हैं। निर्देशक सुशील उपाध्याय, जबकि म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का है. डीओपी आर आर प्रिंस हैं।

फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘मेहरवान’ एक अच्छी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को लेकर खूब तैयारी भी की गई हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट होगी। खेसारी लाल यादव ने कहा कि इस फिल्म की शुरुआत ही बेहद खास हुई है, जब भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त और हमारे बड़े भैया रवि किशन के आशीर्वाद के साथ हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तो हमें पूरा भरोसा है कि महादेव की कृपा से हमारी फिल्म दर्शकों को अच्छी लगेगी।

फिलहाल हमारा पूरा फोकस फिल्म को लेकर है, जिसकी कहानी अभी रिवील करना सही नहीं होगा, लेकिन इतना भरोसा दिलाता हूं कि यह फिल्म आप सभी को अपने आप से जोड़ लेगी. आप हमारी फिल्म बार-बार देखेंगे। फिल्म के गीत-संगीत भी बेहतरीन होने वाले है। वहीं, रॉनिक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मेहरवान’ के निर्माता संजय शर्मा ने बताया कि यह फिल्म पूरी भव्यता के साथ बनेगी और हम इसके लिए तत्पर हैं।

READ ALSO  : सनी देओल के छोटे बेटे की बॉलीवुड में एंट्री: राजवीर के ‘दोनों’ फिल्म का ट्रेलर लांच

खेसारी के साथ मेघा श्री मुख्य भूमिका में, ये कलाकार भी बिखेरेंगे जलवा

फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री मुख्य भूमिका में हैं, तो साथ में सपना चौहान भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में श्रद्धा नवल, विनोद मिश्र, प्रकाश जैश, महेश आचार्य, सोनू पांडे, राज मौर्य, साकेत चटर्जी, अंजलि, निशा तिवारी, मानवी सिंह, सिद्धांत सिंह और नीरज बाबा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे।

Related Articles