चक्रधरपुर (झारखंड) : आदिवासी हो समाज महासभा ने चक्रधरपुर मेंहो भाषा सम्मान और अधिकार रैली (Ho Tribal Rally) निकाली। रैली के बाद महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर हो बारंग क्षितिलिपि भाषा में बोर्ड लगाए जाएं और ट्रेनों की उद्घोषणा भी हो भाषा में की जाए।

इस रैली में मनोहरपुर, सोनुआ, गोइलकेरा, चक्रधरपुर और चाईबासा समेत आसपास के इलाकों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि घाघरा स्टेशन पर पहले से लगे हो भाषा के बोर्ड से नाम हटा दिया गया है, जो आदिवासी अस्मिता के खिलाफ है।
डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन
ज्ञापन में कहा गया कि रेलवे स्टेशनों पर हो भाषा को उचित सम्मान मिलना चाहिए। डीआरएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर मांगों पर विचार कर कार्रवाई की जाएगी।
Ho Tribal Rally : आंदोलन की चेतावनी
महासभा ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। नेताओं ने कहा कि हो भाषा और संस्कृति का संरक्षण और प्रोत्साहन जरूरी है, और रेलवे प्रशासन को इसे अपने बोर्ड और उद्घोषणाओं में स्थान देना चाहिए।
Read Also : Kolhan University : कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव 2025 की घोषणा, 15 से भरा जाएगा नामांकन फॉर्म

