Jamshedpur (Jharkhand) : साकची स्थित प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल कोचिंग संस्थान, नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस्ड-2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। संस्थान ने इस वर्ष भी बेहतरीन परिणाम देकर अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लोहा मनवाया है।
नारायणा के नेशनल एकेडमिक हेड, श्याम भूषण ने इस शानदार उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि नारायणा जमशेदपुर सेंटर के कुल 38 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड-2025 की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सफल छात्रों की विस्तृत सूची संस्थान द्वारा जारी कर दी गई है, जिसमें उन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ यह मुकाम हासिल किया है।
अखिल भारतीय स्तर पर भी नारायणा के छात्रों का दबदबा
श्याम भूषण ने आगे बताया कि जेईई एडवांस्ड-2025 के परिणामों में नारायणा के छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जनरल कैटेगरी में टॉप 10 रैंक में नारायणा के पांच छात्रों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है, जिनमें माजीद हुसैन (AIR-3), पार्थ मंदार वर्तक (AIR-4), अक्षत चैरसिया (AIR-6), साहिल देव (AIR-7) और बदलामुडी लोकेश (AIR-10) शामिल हैं। यह अखिल भारतीय स्तर पर नारायणा की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।
जमशेदपुर सेंटर के सफल छात्रों की सूची
नारायणा जमशेदपुर सेंटर से जेईई एडवांस्ड 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रमुख छात्र-छात्राओं में अभिनव क्षितिज (AIR-791), अश्विनी कुमार (AIR-1630), ध्रुव एच भदोदारिया (AIR-1800), उज्जवल आदित्य (AIR-2506), आदित्य प्रभात (AIR-2809), मयंक गुप्ता (AIR-2975), दिव्यान्शु समल (AIR-3430), गुरवंश सिंह (AIR-4521), इमरान वकील (AIR-5126), जयन्त (AIR-5733), मयंक कुमार (AIR-9888), अनुभव सेन (AIR-13475), शिवम् मुखर्जी (AIR-15260), मयंक राज (AIR-22797), एम मीनल राज (AIR-23261), रितिका वर्मा (AIR-24221), उत्कर्ष कुमार (AIR-24337), मो. जिशान (AIR-26104), सौरभ कुमार (AIR-29350), हरकिरत सिंह करीर (AIR-30690), कुणाल सिंह (प्रिप-एस.टी.-1797), प्रियान्शु सिंह (जेन-ईडब्लूएस रैंक-4366) और कई अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थी शामिल हैं। श्याम भूषण ने सफल छात्र-छात्राओं, उनके अभिभिवकों एवं संस्थान के शिक्षकों को बधाई दी है। साथ ही संस्थान ने भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।