Home » IAS TRANSFER IN BIHAR : बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

IAS TRANSFER IN BIHAR : बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने राज्य प्रशासन में बड़े बदलाव करते हुए कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है, जो राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का संकेत देती है।

पर्यटन विभाग में बदलाव

बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक रहे उदयन मिश्रा को स्थानांतरित कर पर्यटन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पर्यटन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है और यह जिम्मेदारी वह अगले आदेश तक संभालेंगे। यह बदलाव पर्यटन विभाग के कार्यों में सुधार और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियां

बिहार सरकार ने कई प्रमुख प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां की हैं। जमुई के बंदोबस्त पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, श्याम बिहारी मीणा को नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक से स्थानांतरित कर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक बना दिया गया है। पूर्णिया के बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

नए आईएएस अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे 2017 बैच के आईएएस अधिकारी अभय झा को ग्रामीण कार्य विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसी बैच के आईएएस अधिकारी योगेश कुमार सागर, जो पहले बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के प्रबंध निदेशक थे, उन्हें अब नि:शक्तता समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

अतिरिक्त प्रभार की नियुक्तियां

कुछ अन्य अधिकारियों को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को मुंगेर प्रमंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव अहमद महमूद को निदेशक तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Read also- Bihar Assembly Elections 2025 : लालू यादव का दावा : बिहार में नहीं पड़ेगा दिल्ली चुनाव का असर

Related Articles