Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में चौथी कक्षा के छात्र की आत्महत्या के मामले की शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, स्कूल में विवाद की बात आ रही है सामने

Jamshedpur News : जमशेदपुर में चौथी कक्षा के छात्र की आत्महत्या के मामले की शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, स्कूल में विवाद की बात आ रही है सामने

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह में सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र नवनीत कुमार (13) ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस घटना से पूरा क्षेत्र सदमे में है। रविवार को हुई इस घटना ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग को कई गंभीर सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। शिक्षा विभाग इस मामले की जांच करा रहा है। जांच के दायरे में स्कूल के प्रिंसिपल भी हैं। स्कूल के प्रिंसिपल से इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि घटना से कुछ घंटे पहले स्कूल में किसी बात को लेकर नवनीत का विवाद हुआ था। विवाद के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई थी। नवनीत के परिवार का कहना है कि उसके हाथ पर चोट के निशान भी पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि विवाद के दौरान किसी तरह की झड़प हुई होगी। मृतक छात्र के पिता तुलसी कुमार ने बताया कि उसके सहपाठियों ने भी इस विवाद की पुष्टि की बात कही है।परिवार के लोगों ने बागबेड़ा पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन को विवाद की जानकारी थी, फिर भी जरूरी कदम नहीं उठाए गए।

घटना वाले दिन नवनीत दोपहर एक बजे स्कूल से घर लौटा। उस समय पिता घर में काम कर रहे थे और छोटी बहन बाहर खेल रही थी। नवनीत अपने कमरे में गया और कुछ देर बाद फंदे से लटका मिला। परिजन तुरंत उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिला शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों की मानसिक स्थिति को समझना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है और छात्रों से जुड़े हर मामले को अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए।

वहीं अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि एक हंसते-खेलते परिवार का इस तरह उजड़ जाना गहरी चिंता और आत्ममंथन का विषय है। शिक्षा विभाग और पुलिस इस मामले की जांच में जुटे हैं और सत्य सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment