Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, दस दिन में शुरू होगा भुइयांडीह-भिलाईपहाड़ी फोरलेन ब्रिज का निर्माण

Jamshedpur News : जमशेदपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, दस दिन में शुरू होगा भुइयांडीह-भिलाईपहाड़ी फोरलेन ब्रिज का निर्माण

Jamshedpur News : विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और भारी वाहनों का प्रवेश और निकास भी शहर के बाहर से संभव हो सकेगा।

by Birendra Ojha
Construction to begin on the Bhuinyandih–Bhilaipahadi fourlane bridge in Jamshedpur.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारख्रंड में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। भुइयांडीह के लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (एनएच-33) तक फोरलेन सड़क तथा स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन पुल निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना की कुल लागत 39,91,72,857.53 रुपये निर्धारित की गई है, जो 2024-25 के 11 SBD के अंतर्गत स्वीकृत है। योजना के तहत 242 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा, जबकि पहुंच पथ की 3.453 किलोमीटर लंबाई तय की गई है।

पूरी परियोजना की कुल लंबाई 3.695 किलोमीटर होगी, जिसके पूर्ण होने पर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी और लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इस योजना को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पथ प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने योजना में हो रही देरी पर आपत्ति जताई और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। योजना को लेकर विधायक पूर्णिमा साहू ने झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव से भी फ़ोन पर वार्ता की और योजना के संबंध में कई आवश्यक चर्चा की।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय ने विधायक पूर्णिमा साहू को आश्वस्त किया कि दस दिनों के भीतर उनकी मौजूदगी में इस योजना का विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और भारी वाहनों का प्रवेश और निकास भी शहर के बाहर से संभव हो सकेगा, जिससे शहर के ट्रैफिक भार में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और प्रत्येक स्वीकृत परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर निगरानी कर रही हैं।

ज्ञात हो कि विधायक पूर्णिमा साहू ने इस योजना को गत विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया था। इसके साथ ही, वे झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव से भी लगातार वार्ता करती रही हैं और प्रत्येक चरण की प्रगति की निगरानी कर रही थीं।

Read Also: Jamshedpur Murder: बिरसानगर में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, शव निर्माणाधीन पीएम आवास योजना के अपार्टमेंट के नीचे फेंका, इलाके में सनसनी

Related Articles

Leave a Comment