Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंडड के जमशेदपुर की बिष्टुपुर थाना पुलिस ने साउथ पार्क स्थित चिन्मया स्कूल के पास से एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध विभिन्नता थानों में अनेक अपराधीक मामले दर्ज हैं। घटना के संबंध में शुक्रवार को सीटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार लेकर स्कूल परिसर के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही सिटी एसपी के मार्गदर्शन में डीएसपी के नेतृत्व में बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने छापामारी दल का गठन कर कार्रवाई की।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक युवक आदित्य झा उर्फ सन्नी (24) को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में छिपा एक देसी पिस्टल तथा उसके पास रखे पैकेट से तीन जिंदा गोलियां बरामद की गईं। इसके अलावा उसके पास से एक वीवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया गया। अवैध हथियार रखने के आरोप में उसके खिलाफ बिष्टुपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ पहले से भी दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी बिष्टुपुर और आरआईटी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त का नाम पुलिस की निगरानी सूची में पहले से दर्ज बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में बिष्टुपुर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार दुबे के साथ पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार, रामप्रवेश राय, सहायक अवर निरीक्षक गोपाल पांडेय, आरक्षी भीम कुमार और योगेश सिन्कू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा था और इसके पीछे कौन-सी आपराधिक योजना थी।
Read Also: Jharkhand CM Hemant Soren : झारखंड में हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा, मुख्यमंत्री ने 8792 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कही यह बात…

