Home » Jamshedpur Crime : कदमा में आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

Jamshedpur Crime : कदमा में आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर स्थित छठ घाट के पास से पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। सिटी एसपी शिवाशीश कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर काली मंदिर रोड के पास का रहने वाला गणेश महतो और सरायकेला के सिहनी गांव का करण तंतुबाई शामिल हैं। करण तंतुबाई फिलहाल कदमा के रामजन्म नगर रोड नंबर 1 में अपने नाना बुद्धेश्वर तंतुबाई के घर में रह रहा है।

पुलिस ने करण के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को एमजीएम अस्पताल भेजकर मेडिकल जांच करवाई और फिर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि इन दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है, और दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। गणेश महतो तो डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। गौरतलब है कि गणेश महतो की कदमा इलाके में दहशत है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी से लोगों ने चैन की सांस ली है।

Read also Jamshedpur Gun Recovery : जुगसलाई में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा

Related Articles