Home » Jamshedpur Health News: पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर समेत सभी 65 डिलिवरी केंद्रों पर बनाए जाएंगे न्यू बेबी केयर कॉर्नर

Jamshedpur Health News: पूर्वी सिंहभूम में जमशेदपुर समेत सभी 65 डिलिवरी केंद्रों पर बनाए जाएंगे न्यू बेबी केयर कॉर्नर

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, संस्थागत प्रसव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने पर जोर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी 65 डिलिवरी केंद्रों पर न्यू बेबी केयर कॉर्नर बनाए जाएंगे। नवजात शिशुओं को यहां रखा जाएगा ताकि उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधा मिल सके। इन कॉर्नर में बेबी वार्मर होगा। नवजात शिशुओं के लिए यह वार्मर जरूरी है ताकि उन्हें वह टेंपरेचर मिल सके जो उन्हें चाहिए।

जमशेदपुर के डीसी ऑफिस सभागार में शनिवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, कुपोषण, डायलिसिस यूनिट, ममता वाहन, एनसीडी स्क्रीनिंग, डेंगू-मलेरिया नियंत्रण सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की गई।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी 65 डिलिवरी केंद्र में NBCC (न्यू बेबी केयर कॉर्नर ) इसलिए स्थापित कराए जा रहे हैं, जिससे नवजात शिशुओं की देखभाल मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि मरीज इलाज से संतुष्ट होकर घर लौटें।

घाटशिला में कमजोर हालत में है डायलिसिस यूनिट

समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल से नवंबर 2025 तक सदर अस्पताल में 835 मरीजों ने डायलिसिस सुविधा का लाभ लिया। उपायुक्त ने बेहतर संचालन और मरीजों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भी डायलिसिस सुविधा मजबूत करने के निर्देश दिए, ताकि वहां के लोगों को जमशेदपुर न आना पड़े। उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को संस्थागत प्रसव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।

टीकाकरण और कुपोषण केंद्रों की स्थितिबहरागोड़ा, चाकुलिया, पटमदा और गोलमुरी-सह-जुगसलाई में टीकाकरण की प्रगति संतोषजनक नहीं रही। उपायुक्त ने विशेष कार्ययोजना बनाकर तुरंत सुधार करने को कहा।कुपोषण उपचार केंद्रों में बेड ऑक्यूपेंसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।ममता वाहन, मौसमी रोग रोकथाम और परिवार नियोजनउन्होंने हर पंचायत में कम से कम एक ममता वाहन टैग करने के निर्देश दिए।डेंगू-मलेरिया नियंत्रण के लिए फागिंग, जागरूकता और एनवीबीडीसीपी कार्यक्रम की कड़ी निगरानी करने को कहा।

परिवार नियोजन के अंतर्गत नसबंदी जैसी स्थायी विधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर योजनाबद्ध ढंग से लागू करने और सभी मेडिकल संसाधनों के अपडेटेड रहने के निर्देश दिए।बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, डॉ रंजीत पांडा, डॉ ए मित्रा, डॉ मृत्युंजय धावड़िया सहित सभी एमओआईसी आदि मौजूद रहे।

Read also – Jamshedpur Crime : पोखारी में 16 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment