Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुइयांडीह बाबरी बस्ती में शुक्रवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहां बीमारी से परेशान 38 वर्षीय युवक जोशी बाउरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तुरंत उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर में अकेले थे जोशी, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
परिजनों के अनुसार, घटना के समय जोशी घर पर अकेले थे। उनकी मां और पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए – जोशी पंखे से लटके हुए थे।
लकड़ी टाल में करते थे काम, बीमारी से थे परेशान
बताया जा रहा है कि जोशी भुइयांडीह में एक लकड़ी टाल में काम करते थे और पिछले एक हफ्ते से किसी बीमारी के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान थे। मृतक के परिवार में उनका एक बेटा है और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Read Also: लोहरदगा में दादी-पोते की निर्मम हत्या, दहशत