जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। एनटीए की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है। उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के 1.31 लाख और राजस्थान के 1 लाख से अधिक क्वालीफायर हैं। एनटीए ने 7 मई को भारत के बाहर 14 शहरों सहित देश भर के 499 शहरों में 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (यूजी) आयोजित की थी। पिछले कुछ वर्षों में नीट यूजी परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि हुई है। 2019 में 1410755 से बढ़कर 2020 में 1366945 छात्र, 2021 में 1544273 और फिर 2022 की परीक्षा में 1764571 हो गए। इस साल, कुल 2087462 छात्रों ने नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
नीट यूजी का परीक्षा परिणाम जारी, प्रबंजन जे व वरूण चक्रवर्ती बनें टाॅप
written by Rakesh Pandey
77
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
next post