Home » Jamshedpur News : राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद जमशेदपुर में बढ़ी प्री मैरिज काउंसलिंग, मनोचिकित्सक से ले रहे सलाह

Jamshedpur News : राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद जमशेदपुर में बढ़ी प्री मैरिज काउंसलिंग, मनोचिकित्सक से ले रहे सलाह

शादी से पहले बढ़ रही मानसिक और ज्योतिषीय जांच की जरूरत, सतर्क हो गए हैं मां-बाप

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News : जमशेदपुर में बढ़े प्री काउंसलिंग के मामले
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : राजा रघुवंशी मर्डर केस ने जमशेदपुर समेत आसपास के इलाकों में युवाओं और उनके परिजनों की सोच पर गहरा असर डाला है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते को लेकर अब न केवल युवा बल्कि उनके माता-पिता भी अधिक सतर्क हो गए हैं। इसका असर सीधे तौर पर शहर में प्री मैरिज काउंसलिंग के बढ़ते मामलों में देखा जा सकता है। जहां पहले एक महीने में एक-दो ही केस काउंसलिंग के लिए सामने आते थे, अब यह आंकड़ा बढ़कर हर महीने 15 के पार पहुंच गया है। मनोचिकित्सकों के पास अब हर दूसरे दिन कोई न कोई युवा या जोड़ा परामर्श के लिए पहुंच रहा है।

Jamshedpur News : काउंसलिंग से मानसिक स्थिति का मूल्यांकन

काउंसलर्स के अनुसार अब युवा यह जानना चाहते हैं कि क्या उनका होने वाला जीवनसाथी मानसिक रूप से स्थिर है, कहीं वह किसी दबाव में तो शादी नहीं कर रहा, या उसकी पसंद कोई और तो नहीं। वहीं माता-पिता भी अब यह सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि रिश्ता भावनात्मक रूप से मजबूत हो ताकि बाद में तलाक या आपराधिक घटनाओं की आशंका न रहे।

Jamshedpur News : कुछ प्रमुख मामले


बड़े शहर से रिश्ता, डर बना हुआ है: कदमा निवासी तिवारी परिवार के बेटे का रिश्ता लखनऊ से आया है। लेकिन राजा हत्याकांड के बाद परिजनों को डर सताने लगा है। इस कारण उन्होंने दोनों की काउंसलिंग कराना तय किया है।
पहली बहू ने तलाक दिया, अब चिंता: छोटा गोविंदपुर निवासी सिंह परिवार की बहू ने तीन साल बाद तलाक का आवेदन दिया, जिसके बाद अब दूसरी शादी से पहले परिवार काउंसलिंग का सहारा ले रहा है।
रिश्तेदारों ने समझाया, काउंसलिंग को दी मंजूरी: साकची के एक प्रतिष्ठित परिवार ने अपने बेटे के लिए दो प्रस्तावों पर विचार करते हुए रिश्ते से पहले काउंसलिंग की शर्त रखी है।

कुंडली दोष की बढ़ी जांच

राजा और सोनम की कुंडली में मंगल दोष सामने आने के बाद ज्योतिषीय मिलान को भी नए नजरिए से देखा जा रहा है। अब केवल ग्रह-नक्षत्र ही नहीं, मानसिकता और सोच के स्तर पर भी कुंडली का मिलान किया जा रहा है। सोनारी के एक परिवार ने बेटे की शादी तय होने के बावजूद अब साइकोलॉजिस्ट और एस्ट्रोलॉजर दोनों से सलाह ली है।

ज्योतिषाचार्य रजनीश के अनुसार अब कुंडली में स्वभाव, सोच और जीवन के दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे रिश्तों में स्थिरता आती है और तलाक की संभावना घटती है।

विश्वास की जगह ले रहा है संशय

वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गिरी के अनुसार प्री मैरिज काउंसलिंग अब विकल्प नहीं, जरूरत बन गई है। पहले यह केवल बड़े शहरों में चलन में था, लेकिन अब जमशेदपुर जैसे शहरों में भी अभिभावक और युवा इसे गंभीरता से ले रहे हैं। यह एक सकारात्मक कदम है जो रिश्तों को मानसिक और भावनात्मक स्तर पर मजबूती देता है।

Read also Jamshedpur News : भारी बारिश से डूबा बागबेड़ा फिल्टर प्लांट, 1140 घरों की जलापूर्ति ठप

Related Articles