Home » Jamshedpur News: साकची में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर मनाया गया अधिवक्ता दिवस, अधिवक्ताओं की समस्या पर हुआ मंथन

Jamshedpur News: साकची में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर मनाया गया अधिवक्ता दिवस, अधिवक्ताओं की समस्या पर हुआ मंथन

अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

by Mujtaba Haider Rizvi
DR. Rajendra Prasad Birth anniversary
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: साकची स्थित धालभूम क्लब में बुधवार को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती बड़े ही सम्मान के साथ मनाई गई। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर अधिवक्ता दिवस का आयोजन भी किया गया, जिसमें जमशेदपुर के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शिरकत की। खास बात यह रही कि कोर्ट खुला होने के बावजूद लगभग 500 से अधिक अधिवक्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि नए अधिवक्ताओं को लॉयर्स डिफेंस संस्था से जुड़ना चाहिए, जिससे उन्हें कई तरह की सुविधाएं और सहयोग मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह मंच अधिवक्ताओं के हित और सुरक्षा दोनों के लिए समर्पित है।

वहीं वरीय अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अम्बष्ट ने बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती और अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें कई अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान निकालने की दिशा में पहल की जाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबष्टा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अधिवक्ताओं के विचार जाने जाएं और उनकी क्या समस्याएं हैं। यह उभर कर सामने आए। ताकि उन्हें हल किया जा सके।

Also Read: Jamshedpur News : बिहार की सांसद लवली आनंद की बड़ी बहन पूनम सिंह का जमशेदपुर में निधन, स्वर्णरेखा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Related Articles

Leave a Comment