Home » जमशेदपुर में शुरू हुआ SIR, तीन विधानसभा सीटों के मतदाताओं से 2003 SIR में नाम खोजकर BLO को जानकारी देने की प्रशासनिक अपील

जमशेदपुर में शुरू हुआ SIR, तीन विधानसभा सीटों के मतदाताओं से 2003 SIR में नाम खोजकर BLO को जानकारी देने की प्रशासनिक अपील

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड में भी एसआईआर शुरू हो गया है।जिला प्रशासन की तरफ से जमशेदपुर में जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी वोटरों से अहम अपील की गई है। मतदाताओं से कहा गया है कि वे वर्तमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम साल 2003 की विशेष गहन पुनरीक्षण सूची (SIR-2003) में सर्च कर अपने संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को फोन के जरिए जानकारी उपलब्ध कराएं।

बीएलओ की सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, https://voters.eci.gov.in, पर “Book a call with BLO” विकल्प में उपलब्ध है। झारखंड राज्य के मतदाता https://ceo.jharkhand.gov.in, https://ceo.jharkhand.gov.in पर भी अपना नाम सर्च कर सकते हैं। वहीं, जिन मतदाताओं का नाम 2003 SIR में झारखंड राज्य के बाहर दर्ज है, वे https://voters.eci.gov.in, https://voters.eci.gov.in पर जाकर अपनी विवरणी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि सर्च करने में किसी प्रकार की परेशानी होती है तो मतदाता टोल फ्री नंबर 1950, 7992311534 या 7004922797 पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि 25 दिसंबर 2025 तक 2003 SIR की विवरणी उपलब्ध कराकर स्वच्छ, अद्यतन और त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

Related Articles