Home » जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 18 जून को होगा जारी, आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य केंदीय तकनीकी संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन 19 जून से

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 18 जून को होगा जारी, आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य केंदीय तकनीकी संस्थानों में नामांकन के लिए आवेदन 19 जून से

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर:  देश के तमाम आईआईटी, एनआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का शेड्यूल सीट एलोकेशन रिटी (जोसा) ने जारी कर दिया। काउंसलिंग की तारीखों को आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर देखा जा सकता है। काउंसलिंग और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। शेड्यूल के मुताबिक मॉक सीट आवंटन 25 जून को होगा और JoSAA काउंसलिंग आवेदन की समय सीमा 28 जून है। 30 जून को, JoSAA अपने राउंड 1 के लिए काउंसलिंग 2023 सीट आवंटन परिणामों की घोषणा करेगा। हालांकि, राउंड 2 सीट आवंटन का परिणाम 6 जुलाई को घोषित किया जाएगा। 6 जुलाई से 10 जुलाई तक, चुने गए अभ्यर्थी JoSAA काउंसलिंग पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

जोसा काउंसलिंग 2023 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
चरण 1: ब्राउज़र खोलें और संयुक्त सीट आवंटन की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
चरण 2: पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सीधे लिंक “जोसा पंजीकरण” पर क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक फ़ील्ड में सभी आवश्यक क्रेडेंशियल्स भरें।

JOSAA 2023 काउंसलिंग छह चरणों में होगी। छठे राउंड के बाद केवल एनआईटी+ सिस्टम के लिए ही प्रवेश दिए जाएंगे। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स दी गई है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने 33 अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों और 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिलपुर और 26 आईआईआईटी सहित 114 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन की निगरानी और नियंत्रण के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण की स्थापना की है।

18 जून को जारी होगी एडवांस्ड का परिणाम:
जोसा शेड्यूल जारी होने के साथ ही नटीए की तरफ से आयोजित ईई एडवांस्ड के रिजल्ट की बारी है जो 18 जून को जारी कर दिया जाएगा। एडवांस्ड में मिले रैंक के जरीए ही देश के तमाम आईआईटी मे दाखिला होगा। छात्र अपना परिणाम एनटीए के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

जोशा काउंसिलिंग की प्रमुख तिथियां:
19 – 28 जून: काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग

30 जून: काउंसलिंग सीट आवंटन (राउंड 1)

30 जून – 4 जुलाई: काउंसलिंग राउंड 1 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग

5 जुलाई: जोसा काउंसलिंग राउंड 1 का जवाब देने की अंतिम तिथि

6 जुलाई : काउंसलिंग सीट आवंटन (राउंड 2)

6 जुलाई- 10 जुलाई : जोसा काउंसलिंग राउंड 2 के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग

7 जुलाई – 11 जुलाई: काउंसलिंग सीट की वापसी / सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलना (राउंड 2)

Related Articles