Home » JHARKHAND BED ADMISSION 2023 : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसलिंग की तिथि तय, 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे अभ्यर्थी, जानिए बीएड नामांकन के बारे में सब कुछ

JHARKHAND BED ADMISSION 2023 : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसलिंग की तिथि तय, 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे अभ्यर्थी, जानिए बीएड नामांकन के बारे में सब कुछ

by Rakesh Pandey
KU PHD Result
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने जारी झारखंड में बीएड कॉलेज में नामांकन को लेकर प्रथम राउंड की काउंसलिंग की तिथि तय कर दी है। इसके तहत ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। रजिस्ट्रेशन और च्वाइस देने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है। जबकि इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन की तारीख 15 और 16 जुलाई निर्धारित है।

जेसीईसीईबी अधिसूचना के तहत 20 से 27 जुलाई तक अभ्यर्थियों को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा, जबकि 21 से 27 जुलाई तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा और संबंधित संस्थानों में नामांकन लिया जायेगा। काउंसलिंग से संबंधित अधिक जानकारी https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

85 फीसदी सीट झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित 

बता दें कि 85 फीसदी सीटों पर राज्य के विवि से स्नातक की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी ही नामांकन ले सकते हैं. बाकी 15 फीसदी ओपन टू ऑल है। नियमानुसार अनुशंसित के प्रवेश के बाद भी अगर राज्य के कॉलेजों की सीट खाली रह जाती है तो अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का दूसरा दौर जारी होगा। इस काउंसलिंग में वैसे उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं जिन्हें या तो संस्थान बदलना है या फिर पाठ्यक्रम। बता दें कि बीएड में नामांकन के लिए इसी परिनियम के तहत 13 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम छह जून को जारी किया गया था।

136 बीएड कॉलेजों के 13600 सीटों पर होगा दाखिला 

इस प्रक्रिया के तहत राज्य के 136 बीएड कॉलेजों के 13600 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 13 मई को आयोजित हुआ था। जिसका परिणाम 6 जून को जारी किया गया था। इसमें से 38776 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है। जिनका दाखिला परीक्षा परिणाम में मिले अंकों के आधार पर मेधा सूची के अनुसार होगी।

झारखंड बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क इस प्रकार है 

जेसीईसीईबी की ओर से जारी काउंसलिंग शुल्क पर नजार डालें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I, बीसी- II श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए ऑनलाइन जमा करना होगा। विद्यार्थी शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

पहले राउंड के काउंसलिंग की प्रमुख तिथियां 

काउंसलिंग की अंतिम तिथि: 14 जुलाई
औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत: 20 से 27 जुलाई तक
अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन व नामांकन लेने की तिथि: 21 से 27 जुलाई
इसके बाद सीट रिक्त रहने पर दूसरे काउंसलिंग की तिथि तय की जाएगी।

Read Also;युवा शोध से नये प्रगतिशील विचारों को ला सकते हैं सामने : डॉ आचार्य ऋषि रंजन

Read Also;Guruji Credit Card Scheme; छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधक, झारखंड सरकार ने शुरू की ये योजना

 

Related Articles