Home » Jharkhand CM Hemant Soren : मुख्यमंत्री से मिले जैक और सीसीएल के अध्यक्ष

Jharkhand CM Hemant Soren : मुख्यमंत्री से मिले जैक और सीसीएल के अध्यक्ष

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड अधिविद्य परिषद के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौजन्य भेंट थी, जिसमें दोनों के बीच झारखंड की शिक्षा व्यवस्था और विकास से जुड़ी चर्चा हुई।

सीसीएल अध्यक्ष का मुख्यमंत्री से मुलाकात

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक निलेंदु कुमार सिंह से भी मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, निलेंदु कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आगामी 9 फरवरी को मोरहाबादी मैदान में आयोजित कोल इंडिया मैराथन के तृतीय संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित किया।

यह कार्यक्रम खेल और फिटनेस के क्षेत्र में झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन साबित होगा और मुख्यमंत्री का इसमें भाग लेना इस आयोजन की गरिमा को बढ़ाएगा। इस मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई और सीसीएल के अध्यक्ष ने राज्य सरकार के साथ मिलकर कोल क्षेत्र के विकास के लिए साझा प्रयासों पर भी चर्चा की।

Related Articles