Home » RANCHI NEWS: कांग्रेस ने मनाई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, जानें क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष ने

RANCHI NEWS: कांग्रेस ने मनाई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, जानें क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष ने

by Vivek Sharma
CONGRESS (2)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती कांग्रेस भवन रांची में मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह झारखंड के सह प्रभारी डॉ. सिरिवेल्ला प्रसाद, सांसद व आईसीसी पर्यवेक्षक फुलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाने और शिक्षा के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने डॉ. राधाकृष्णन को एक महान विचारक, लेखक और प्रेरणादायक शिक्षाविद् बताया। उन्होंने कहा कि उनकी जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन की सिफारिशों से बनी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) आज देश में उच्च शिक्षा के संचालन का आधार है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन के राष्ट्रपति कार्यकाल को भी एक आदर्श बताया।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, कमल ठाकुर, राजन वर्मा, सोनाल शांति, डॉ. राकेश किरण महतो, गौतम उपाध्याय, नेली नाथन, जितेन्द्र त्रिवेदी, प्रेम कुमार, संजय कुमार, अमित साहु और हिमांशू शामिल थे।

READ ALSO: Deoghar Crime News : देवघर में सनसनीखेज वारदात, दादी ने चोरों का विरोध किया तो सिर कुचल डाला

Related Articles

Leave a Comment