Dhanbad: धनबाद में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस ने खालसा होटल के नजदीक स्थित मां शांति गेस्ट हाउस में रेड कर साइबर ठगी में लिप्त चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

रेड के दौरान गेस्ट हाउस से आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जब इन मोबाइल फोनों की जांच की गई तो व्हाट्सएप के जरिए पैसों के लेन-देन, बैंक खाता नंबर, संदिग्ध लिंक, एपीके फाइल और साइबर ठगी से जुड़े कई चैट सामने आए।
इसके अलावा, गेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से पांच और एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए। इन्हें भी जब्त कर लिया गया है।
इंक्वायरी में यह भी खुलासा हुआ कि एक मोबाइल नंबर और उससे जुड़े बैंक खाते के खिलाफ एनसीआरपी/जेएमआइएस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से कुल चार साइबर ठगी की शिकायतें पहले से दर्ज हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

