Home » Dhanbad News: धनबाद में साइबर ठगी का पर्दाफाश, मां शांति गेस्ट हाउस से चार युवक गिरफ्तार, 13 मोबाइल और कार जब्त

Dhanbad News: धनबाद में साइबर ठगी का पर्दाफाश, मां शांति गेस्ट हाउस से चार युवक गिरफ्तार, 13 मोबाइल और कार जब्त

कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से पांच और एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए। इन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

by Reeta Rai Sagar
Cyber scam in Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad: धनबाद में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद पुलिस ने खालसा होटल के नजदीक स्थित मां शांति गेस्ट हाउस में रेड कर साइबर ठगी में लिप्त चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

रेड के दौरान गेस्ट हाउस से आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जब इन मोबाइल फोनों की जांच की गई तो व्हाट्सएप के जरिए पैसों के लेन-देन, बैंक खाता नंबर, संदिग्ध लिंक, एपीके फाइल और साइबर ठगी से जुड़े कई चैट सामने आए।

इसके अलावा, गेस्ट हाउस के सामने सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से पांच और एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए। इन्हें भी जब्त कर लिया गया है।

इंक्वायरी में यह भी खुलासा हुआ कि एक मोबाइल नंबर और उससे जुड़े बैंक खाते के खिलाफ एनसीआरपी/जेएमआइएस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से कुल चार साइबर ठगी की शिकायतें पहले से दर्ज हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Also Read: Dhanbad Rail Police Success: झारखंड-बिहार में चलने वाली ट्रेनों का आतंक बने लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, चार धराए

Related Articles