चाईबासा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मझगांव विधानसभा क्षेत्र के तांतनगर प्रखंड के कोकचो ग्राम संगठन में महिलाओं के सशक्तिकरण और आजीविका उन्नयन पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मझगांव विधायक निरल पुर्ती और जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई उपस्थित हुए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) की महत्वाकांक्षी आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (AGEY) के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों को दो टाटा मैजिक वाहनों का वितरण किया गया, जिन्हें विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। AGEY, DAY-NRLM की एक उप-योजना है, जिसके माध्यम से SHG सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित व सस्ती परिवहन सेवा शुरू करने का अवसर मिलता है। योजना के तहत लाभुक महिलाओं को वाहन खरीदने के लिए ₹6.5 लाख तक का बिना ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा सकें।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई। फूल, माला और सुंदर गुलदस्ते के साथ विधायक निरल पुर्ती का अभिनंदन किया गया। इसके बाद उन्होंने दीदियों के साथ सामूहिक शपथ ग्रहण कर पारदर्शिता, निष्ठा और सामुदायिक विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में विधायक निरल पुर्ती ने JSLPS की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था गरीबी कम करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा, “जब महिला सशक्त होगी, तभी गांव सशक्त होंगे और जब गांव सशक्त होंगे तो राज्य एवं देश भी विकास की ओर बढ़ेंगे।” उन्होंने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि शिक्षा ऋण प्राप्त करने में यह योजना छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। साथ ही उन्होंने दीदियों को स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देते हुए गाँव एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले हेल्थ कैंप में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की।
विधायक ने आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से AGEY योजना के और विस्तार के लिए आग्रह करेंगे, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाएं इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में कोकचो पंचायत की मुखिया मनीला देवगम, JSLPS से पालाश प्रतिनिधि, डीपीएम एशियानी मार्की, ग्रामीण विकास विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में SHG दीदियां उपस्थित रहीं। दीदियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
Read Also: RANCHI SPORTS NEWS: झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में 21 स्वर्ण के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

