Home » Garhva News: गढ़वा में मंडल डैम पुनर्वास सर्वे करा रहे DFO और वनकर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, विस्थापन को लेकर आक्रोश

Garhva News: गढ़वा में मंडल डैम पुनर्वास सर्वे करा रहे DFO और वनकर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, विस्थापन को लेकर आक्रोश

Garhwa News: बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुनर्वास व मुआवजा को लेकर नाराजगी जताई।

by Reeta Rai Sagar
DFO hostage by Garhwa.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Garhva: गढ़वा जिले के रंका थाना अंतर्गत केवाल दामर गांव में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया। डीएफओ, रेंजर और वनरक्षी मंडल डैम विस्थापितों के पुनर्वास सर्वेक्षण कार्य में जुटे थे।

इसी दौरान सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुनर्वास व मुआवजा को लेकर नाराजगी जताई। आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों अधिकारियों को करीब तीन किलोमीटर पैदल चलाकर रंका थाना क्षेत्र के बलिगढ़ खेल मैदान तक ले गए और बंधक बना लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रंका, रामकंडा और भंडारिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर समझौता कराया और अधिकारियों को सुरक्षित मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण विस्थापन और मुआवजा से जुड़ी समस्याओं को लेकर लंबे समय से नाराज हैं।

Also Read: Dhanbad Diarrhea Outbreak : धनबाद के पूर्वी टुंडी में डायरिया का प्रकोप, दो माह में छह ग्रामीणों की मौत, 30 गांवों में 120 से अधिक बीमार

Related Articles

Leave a Comment