Home » Jharkhand Politics : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बाबूलाल मरांडी का तीखा हमला, बोले-बड़बोले स्वास्थ्य मंत्री से सुधार की उम्मीद नहीं

Jharkhand Politics : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बाबूलाल मरांडी का तीखा हमला, बोले-बड़बोले स्वास्थ्य मंत्री से सुधार की उम्मीद नहीं

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसे “बड़बोले” स्वास्थ्य मंत्री से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

वेतन न मिलने से एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर, मरीज बेहाल

मरांडी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि समय पर वेतन का भुगतान न होने के कारण एम्बुलेंस कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है, जो हर जगह परेशान हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के उस पूर्व बयान पर भी तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि “खाट पर मरीजों को अस्पताल ले जाना आम बात है।”

नेता प्रतिपक्ष ने तीखे शब्दों में कहा, “जब ऐसे ‘प्रगतिशील एवं अति संवेदनशील’ व्यक्ति को स्वास्थ्य मंत्री का पद प्राप्त होगा, तो झारखंडवासी सुचारु स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद किससे करेंगे?” उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी एम्बुलेंस चालकों ने हड़ताल की थी। तब सरकार और सरकार द्वारा ‘नव-नियुक्त’ एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ने कर्मचारियों की मांगें मानने का केवल दिखावा किया था, और अभी तक उस त्रिपक्षीय समझौते पर अमल नहीं हुआ है।

सीएम हेमंत बताएं, क्या वेतन के लिए भी संघर्ष करेंगे कर्मचारी : बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने सीधे मुख्यमंत्री से सवाल किया, “आखिर इन मांगों में ऐसा क्या है, जिसे नहीं माना जाना चाहिए? क्या सरकारी कर्मचारियों को अब अपने वेतन के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा?” उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर दिन नए किस्से सामने आते हैं। मरांडी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “राज्य में खराब पड़ी एंबुलेंसों की तरह शायद स्वास्थ्य विभाग को भी जंग लग गया है।”

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को घेरते हुए कहा कि अनर्गल बयानबाजी से न तो व्यवस्था सुधरेगी, न मरीजों का स्वास्थ्य, लेकिन यह बात समझना स्वास्थ्य मंत्री के लिए इतना मुश्किल क्यों है, यह समझ से परे है। मरांडी ने जोर देकर कहा कि सरकार को इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Also Read : रांची से अपहृत छात्रा रामगढ़ के कुजू से सकुशल बरामद, पुलिस ने दिखाई फुर्ती

Related Articles

Leave a Comment