Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर में नेशनल हाईवे-33 (NH-33) पर बन रहे एलीवेटेड कॉरिडोर के लिए बिजली विभाग ने बालीगुमा स्थित डिमना नाला के पास दो नए 48 मीटर ऊंचे ट्रांसमिशन टावर खड़े किए हैं। इन टावरों के निर्माण से पहले पुराने टावर की ऊंचाई कम होने के कारण एलीवेटेड कॉरिडोर का काम बाधित था। अब इन नए टावरों से हाई वोल्टेज लाइन जोड़ी जा रही है।

मंगलवार को मानगो, पटमदा और बोड़ाम इलाके में सुबह 5 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के अनुसार बुधवार दोपहर दो बजे तक पावर सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद है। शाम तक लाइन कनेक्शन पूरा कर लिया जाएगा।
एनएचएआई (NHAI) की ओर से काली मंदिर से भिलाई पहाड़ी तक 690 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जो साल 2027 तक पूरा होगा। फ्लाईओवर के लिए अब तक 65 जगहों पर पाइलिंग का काम हो चुका है।
पहले इसे डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने की योजना थी, मगर बाद में इसे सामान्य फ्लाईओवर में बदल दिया गया।बिजली विभाग के जीएम अजीत कुमार ने बताया कि इंजीनियरों को निर्देश दिए गए हैं कि काम जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को लंबी बिजली कटौती का सामना न करना पड़े।