Jamshedpur : जमशेदपुर में जिला प्रशासन दो शस्त्र दुकानों को सील करने वाला है। इन शस्त्र दुकानों का लाइसेंस खत्म हो चुका है। इसलिए जिला प्रशासन ने लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वह इन दोनों दुकानों से अपने लाइसेंस वापस ले लें। इन दुकानों में अभी कोई लाइसेंस जमा न करे। प्रशासन इन दो शस्त्र दुकानों को सील करने की तैयारी कर रहा है।

इन दो शस्त्र दुकानों के नाम प्रीमियर आर्म्स कारपोरेशन (आकाशदीप प्लाजा, गोलमुरी) और एटी डाव एंड कंपनी (भरुचा मेंशन, रीगल बिल्डिंग, बिष्टुपुर) हैं। इनके पास वर्तमान में वैध शस्त्र अनुज्ञप्ति सक्रिय नहीं पाई गई हैं।
इस वजह से दोनों दुकानों में शस्त्र और कारतूस की खरीद-बिक्री, मरम्मत तथा सुरक्षा या मरम्मत के लिए नए शस्त्रों के भंडारण पर अगले आदेश तक पूरी तरह रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि भविष्य में इन दुकानों को सील किया जा सकता है।
प्रशासन ने उन सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को निर्देश दिया है, जिन्होंने सुरक्षा या मरम्मत के उद्देश्य से इन दुकानों में अपने शस्त्र जमा कराए हैं, वे एक सप्ताह के भीतर अपना शस्त्र संबंधित दुकान से वापस प्राप्त कर लें। तय समय सीमा के बाद शस्त्र नहीं लेने की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अनुज्ञप्तिधारक की होगी।

