

Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मंगलवार को कदमा स्थित श्री बाला गणपति विलास संस्था द्वारा आयोजित ऐतिहासिक गणेश पूजा में शामिल हुए। यह पूजा पिछले 107 वर्षों से पूरे विधि-विधान और दक्षिण भारतीय परंपरा के साथ आयोजित की जाती है।

अर्जुन मुंडा ने कहा कि विपक्ष जिस तरह एसआईआर का विरोध कर रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि उनके लिए देश की सुरक्षा कोई प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष स्थिरता और आम आदमी की सुरक्षा नहीं चाहता और केवल राजनीति कर रहा है।
उन्होंने पूजा स्थल पर कहा – “श्री गणेश जी सबको आशीर्वाद दें कि मानव, देश और पूरे विश्व का कल्याण हो।”

वहीं, विधायक सरयू राय ने कहा कि एसआईआर का विरोध बेतुका है। चुनाव आयोग हमेशा विधि-विधान के तहत संशोधन करता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके जेहन में वोट चोरी करना है।
पूजा को लेकर उन्होंने कहा – “यहां 100 वर्ष से अधिक से श्रद्धा और निष्ठा के साथ पूजा हो रही है, इस पद्धति से हमें सीख लेनी चाहिए।”

गौरतलब है कि श्री बाला गणपति विलास में दक्षिण भारतीय परंपरा के वाद्ययंत्रों और पंडितों द्वारा पूजा होती है। यहां भव्य मेला भी आयोजित किया जाता है, जो इस वर्ष 18 दिन तक चलेगा और 14 सितंबर को समाप्त होगा। इस दौरान रुद्राभिषेक, कुमकुम पूजा और महाभोग वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे।
