Home » Jamshedpur News : नववर्ष पर साफ-सुथरी रहेगी लौह नगरी, 31 दिसंबर व एक जनवरी को चलेगा विशेष सफाई अभियान, खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक

Jamshedpur News : नववर्ष पर साफ-सुथरी रहेगी लौह नगरी, 31 दिसंबर व एक जनवरी को चलेगा विशेष सफाई अभियान, खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक

Jamshedpur News : नववर्ष के दौरान स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नाइट पेट्रोलिंग कर लाइटों की मरम्मत कराने के आदेश दिए गए।

by Mujtaba Haider Rizvi
Special cleanliness drive launched in Jamshedpur on New Year to keep the city clean and hygienic
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : नव वर्ष के मौके पर लौह नगरी साफ-सुथरी रहेगी। इसके लिए डीसी‌ कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम ने कमर कस ली है। नव वर्ष को लेकर 31 दिसंबर और एक जनवरी को शहर भर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। 31 दिसंबर को नाइट स्वीपिंग के भी आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा, नगर निकाय के सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वह अपने-अपने इलाके में लगातार निरीक्षण करें और कहीं गंदगी पाई जाती है तो फौरन साफ-सफाई कराएं। नगर निकायों की ओर से आम जनता से खुले में मांस-मछली की बिक्री न करने की अपील भी की गई है, ताकि स्वच्छता बनी रहे और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अभियान को लेकर मानगो नगर निगम में हुई बैठक

31 दिसंबर और नववर्ष 1 जनवरी को लेकर उप नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नववर्ष के अवसर पर शहर को साफ-सुथरा, व्यवस्थित और सुचारु रखने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत टीमों का गठन कर वार्ड वाइज सफाई पर्यवेक्षक एवं नगर प्रबंधकों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि सफाई व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जा सके।

सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद ने निर्देश दिया कि डोर टू डोर कचरा उठाओ योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में एक सफाई टिपर गाड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाए। साथ ही, मुख्य सड़कों के सभी प्रमुख पॉइंट्स पर कचरा उठाने का विशेष निर्देश दिया गया है।

उन्होंने सभी सफाई संवेदकों को पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती कर समय पर सफाई कार्य पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा, नाइट स्वीपिंग के तहत रात में भी सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

नववर्ष के दौरान स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नाइट पेट्रोलिंग कर लाइटों की मरम्मत कराने के आदेश दिए गए। वहीं, जलापूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पहले से आवश्यक तैयारी करने पर भी जोर दिया गया।

इस बैठक में नगर प्रबंधक, सीएमएम, सफाई पर्यवेक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also: 75वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनपशिप के लिए चेन्नई जाएगी झारखंड की महिला व पुरुष बास्केटबाल टीमधतकीडीह में खिलाड़ियों की वितरित की गई जर्सी, प्रशिक्षण शिविर हो गया समाप्त

Related Articles