Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई दिशा देते हुए विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को किताडीह के ग्वालापट्टी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली इस सड़क की लंबाई 1.105 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर करीब 62 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और नींव रखने के साथ हुई। वर्षों से किताडीह-ग्वालापट्टी के लोगों की यह मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। विधायक ने कहा कि यह सड़क सिर्फ पत्थर और डामर का ढांचा नहीं, बल्कि लोगों की लंबे समय से अधूरी आकांक्षाओं की पूर्ति है।
संजीव सरदार ने आश्वासन दिया कि पोटका के हर गांव को बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जाएगा और इस दिशा में हेमंत सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, मुखिया जोबा मार्डी, मायावती टुडू, महिला नेत्री नीता सरदार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, मनोज नाहा, पप्पू उपाध्याय, अरुण यादव, संटु कर्मकार, सुमित महतो, अमित विश्वकर्मा समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।