Jamshedpur : झारखंड में शनिवार को कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन ने रेल यातायात को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया। पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह चंद्रपुरा रेलवे फाटक के पास हजारों की संख्या में आंदोलनकारी रेल पटरियों पर उतर गए, जिससे रांची, टाटानगर, बोकारो और धनबाद रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। स्टेशनों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई जगहों पर अफरातफरी का माहौल रहा।
रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा। टाटानगर–गुवा मेमू (68019/68020 और 68003/68004), बोंगाईग्राम–चंद्रपुरा मेमू (68079/68080), हटिया–आसनसोल इंटरसिटी (13514) और बर्दवान–हटिया (13503/13504) पूरी तरह रद्द रहीं। वहीं, जामताड़ा–धनबाद (68019), जामताड़ा–पुरुलिया मेमू (68023/68024), पटना–रांची जनशताब्दी (12365) और पटना–रांची वंदे भारत (22349) को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इसके अलावा रांची–पटना जनशताब्दी (12366) और रांची–पटना वंदे भारत (22350) भी रद्द कर दी गईं।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति जांच लें। वहीं, स्टेशन पर फंसे यात्रियों ने नाराजगी जताई कि उन्हें समय पर जानकारी नहीं दी गई।
कुड़मी समाज की प्रमुख मांग है कि उन्हें झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आदिवासी (एसटी) सूची में शामिल किया जाए और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान मिले। आंदोलनकारियों ने साफ किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारी आंदोलनकारियों से वार्ता की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाधान दूर नजर आ रहा है।