Home » JHARKHAND : जमशेदपुर के प्रशांत को बॉलीवुड में मिली धमाकेदार इंट्री

JHARKHAND : जमशेदपुर के प्रशांत को बॉलीवुड में मिली धमाकेदार इंट्री

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: लौह नगरी में अब लोहा ही नहीं बनता बल्कि अब कलाकार भी बनते हैं. दुनिया भर में स्टील सिटी के नाम से मशहूर जमशेदपुर अब फिल्म निर्माण व वीडियो एलबम शूट के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. यहां के कलाकार जमशेदपुर के नाम को पूरे देश में आगे बढ़ा रहे हैं. मानगो के रहने वाले प्रशांत सिंह इन दिनों फिल्मी गलियारों में अपनी आगामी फिल्म के लिए चर्चा में हैं. उनकी आने वाली चार हिंदी फिल्में बनकर तैयार हैं. साल के अंत में मूवी रिलीज होने वाली हैं. मानगो के गुरुनानक स्कूल से पढ़ाई पूरी कर चुके प्रशांत को बचपन से ही एक्टिंग और एक्शन का शौक रहा है. पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई चले गये. उसके बाद से वो फिल्म निर्माण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में साइकेट्रिस्ट, सुस्वागतम खुशामदीद, फलानी व केम्पापुरा दा कल्लारु शामिल हैं.

उन्होंने द फोटोन न्यूज से बातचीत में बताया कि वे सुस्वागतम और खुशामदीद में बॉलीवूड की सुपर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ व बॉलीवूड की सुपरहिट फिल्म “सनम रे” फेम पुलकित सम्राट के साथ नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि साइकेट्रिस्ट फिल्म में वो एक सीबीआई ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को उन्होंने खुद लिखा है. साथ ही फिल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न लोकेशनों पर हुई है. उन्होंने बताया कि फिल्म फलानी में चाकलेट ब्वाय की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक धीरज कुमार हैं, जो ‘काशी इन सर्च आफ गंगा’ का निर्माण कर चुके हैं. प्रशांत सिंह फिलहाल जमशेदपुर एक नये फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर आये हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद दो ऐसे लोगों की कहानी है जो समाज को प्यार और दोस्ती का मैसेज देने में यकीन रखते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं.

तेलगु फिल्म में मिला मौका :
इसके अलावा वे बहुत जल्द एक तेलगु फिल्म में भी काम करने वाले है. वे इस फिल्म में इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के कलाकारों में बहुत प्रतिभा है. जरूरत है उन्हें अवसर देने की. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार को राज्य में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कलाकारों का साथ देना चाहिए. सरकार सहयोग करे तो यहां बड़े- बड़े फिल्मों का निर्माण होगा.

साथ ही उन्होंने कहा की जमशेदपुर में फिल्म सिटी बनाने की बहुत संभावना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में फिल्म शूट के लिहाज से बहुत अच्छा है. आगे उन्होंने कहा कि मैं जमशेदपुर को हमेशा मिस करता हूं. जमशेदपुर हमेशा दिल में रहता है. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग मुंबई जाने के बाद जमशेदपुर को भूल जाते हैं. |लेकिन वे जमशेदपुर को मुंबई जैसा बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के कलाकारों को अवसर देने के लिए बहुत जल्द ही जमशेदपुर में एक फिल्म का निर्माण करुंगा. इसमें अधिक से अधिक स्थानीय कलाकार काम करेंगे.

Related Articles