Home » Jharkhand Minister Shilpi Neha Tirkey’s Chanho Visit : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो में बैंक शाखाओं की कमी पर जताई चिंता

Jharkhand Minister Shilpi Neha Tirkey’s Chanho Visit : मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो में बैंक शाखाओं की कमी पर जताई चिंता

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि चान्हो में बैंक शाखाओं की संख्या बहुत कम है, जिससे स्थानीय लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। खासकर किसानों को KYC प्रक्रिया में कठिनाई हो रही है.

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को चान्हो में बैंक शाखाओं की कमी और किसानों को हो रही समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र के लोगों को आ रही परेशानियों पर चर्चा की।

बैंक शाखाओं की कमी और KYC से जुड़ी समस्याएं
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बताया कि चान्हो में बैंक शाखाओं की संख्या बहुत कम है, जिससे स्थानीय लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। खासकर किसानों को KYC प्रक्रिया में कठिनाई हो रही है, जिसके कारण वे राज्य सरकार की दो लाख रुपये तक की ऋण माफी योजना का समय पर लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इस पर उन्होंने बैंक अधिकारियों को किसानों के लिए राहत देने के उपायों पर दिशा-निर्देश दिए।

कंबल वितरण और ठंड में राहत
इस दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सहायता पहुंचाने का उद्देश्य जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। मंत्री ने यह भी कहा कि यह एक छोटा सा प्रयास है, जिससे गरीबों को ठंड से राहत मिले।

मां आईयो के चरणों में मत्था टेके
मंत्री ने रघुनाथपुर पंचायत स्थित कोको आईयो शक्ति पूजा स्थल पर पुनः दर्शन किए और मां के चरणों में मत्था टेका। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इसी पवित्र स्थल पर उन्होंने विधानसभा चुनाव में सफलता की कामना की थी और मां के आशीर्वाद से वह मन्नत पूरी हुई। मंत्री ने कहा कि यह स्थान केवल सांस्कृतिक धरोहर नहीं है, बल्कि यहां हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मां के आशीर्वाद से हर कठिनाई से लड़ने की ताकत मिलती है।

Related Articles