Home » JHARKHAND : एक करोड़ बाजार मूल्य का अफीम बरामद

JHARKHAND : एक करोड़ बाजार मूल्य का अफीम बरामद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : गुमला पुलिस ने बीते शनिवार की देर रात सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा निवासी बिरेन्द्र साहु के घर से 10.84 किलो ग्राम अफीम बरामद किया है । कारोबारी बिरेन्द्र साहु अंधेरा का लाभ उठाकर घर से भाग गया। पुलिस ने बिरेन्द्र साहु के आल्टो कार से 1.130 किलो ग्राम और घर में पहले से रखे 8.954 किलो ग्राम अफीम को जब्त किया है। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 10.84 किलो ग्राम अफीम का बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है।

एसपी ने कहा कि सिसई थाना क्षेत्र में अफीम के अवैध कारोबार की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी हुई कि रेड़वा निवासी बीरेंद्र साहु भारी मात्रा में अफीम लेकर अपने कार से घर पहुंचने वाला है।

सूचना मिलते ही एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम रेड़वा पहुंचकर वीरेंद्र साहू के घर की घेराबंदी की और उसके आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच बिरेंद्र साहू अपने कार से घर की चारदीवारी के अंदर प्रवेश किया।

उसके प्रवेश करते ही पीछे से पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस को देखकर बिरेन्द्र साहु कार से उतर कर अंधेरा का लाभ उठाते हुए भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली। जहां से 1.130 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया।

READ ALSO : देवघर के मधुपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला युवक शव: एक घंटा रेल परिचालन बाधित

जबकि बिरेंद्र साहु के घर की तलाशी लेने पर 8.954 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया। बिरेन्द्र साहु की पत्नी की उपस्थिति में जब्त अफीम को सिलबंद किया गया।

बिरेन्द्र साहु के खिलाफ सिसई थाना में एनडीपीएस एक्ब् के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अभियुक्त बिरेन्द्र साहु की तलाश कर रही है।बीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही इस कारोबार का नेटवर्क से पर्दा हटेगा।

Related Articles