जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज में संचालित एलएलबी कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम कालेज की वेबसाइट www.jclc.co.in पर जाकर देख सकते हैं।
सूचीमें 269 परीक्षार्थियों के अंकों को प्रदर्शित किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि अब कॉलेज की ओर से मेधा सूची का प्रकाशन 120 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा।
इसके लिए नामांकन कमेटी का गठन किया गया है। वही कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र कुमार की ओर से बताया गया कि जल्दी मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा इसे छात्र कालेज की वेबसाइट के साथी नोटिस बोर्ड पर भी देख सकेंगे।
नामांकन प्रक्रिया अगले एक हफ्ते में शुरू कर दी जाएगी। विदित हो कि सत्र 2022-25 के लिए प्रवेश परीक्षा पिछले महीने ली गई थी। अगर इस सत्र की बात करें तो इसमें पहले ही 1 साल का विलंब हो चुका है।