लोहरदगा : लोहरदगा जिले के निंगनी गांगुपाड़ा में स्वर्गीय धनुषधारी साहू के पुत्र उपेंद्र कुमार साहू के घर पर विगत आठ मई 2023 को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाई जाने और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने नाम पर पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपये की लेवी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत पोढ़ा गांव निवासी गौरी साहू के पुत्र रवि साहू उर्फ़ अजय, लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंगनी शांति नगर निवासी रामकुमार साहू के पुत्र शिवराज साहू उर्फ बबलू, निगनी कुंबाटोली निवासी रामदयाल साहू के पुत्र नवल साहू के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन एंड्राइड मोबाइल फोन, एक की-पैड मोबाइल फोन, एक स्कूटी बरामद किया है। ईंट भट्ठा व्यवसायी उपेंद्र कुमार साहू के घर पर इन अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। साथ ही घर पर पोस्टर भी चिपकाए था। जिसे लेकर लोहरदगा थाना में कांड संख्या 116/23 में भादवि की धारा 387, शस्त्र अधिनियम की धारा 27 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कांड के उद्भेदन के लिए लोहरदगा एसपी आर रामकुमार द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। जिसने एएसपी अभियान दीपक कुमार पांडे, लोहरदगा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक सह अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार यादव, बगडू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा, भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक होलिका तिग्गा, गृह रक्षक नीरज कुमार मिश्रा, आरक्षी ललित उरांव, हवलदार जानेश्वर सहार, अंगरक्षक बलराम भगत, आरक्षी रवीना देवी और आरक्षी चालक निर्मल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। तकनीकी शाखा के सहयोग से सिसई थाना एवं लोहरदगा थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में छापेमारी की गई। जिसमें सिसई थाना अंतर्गत पोढ़ा गांव से रवि साहू उर्फ़ अजय, लोहरदगा के निंगनी शांति नगर से शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू और निंगनी कुंबाटोली से नवल साहू को पकड़ा गया। पूछताछ में इन तीनों ने उपेंद्र कुमार साहू से लेवी मांगने, उसके घर पर टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाने और गोली चलाने की बात को स्वीकार की। इनकी निशानदेही पर रवि साहू के घर से देसी कट्टा बरामद किया गया। साथ ही मोबाइल फोन, स्कूटी भी बरामद की गई। अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। इन अपराधियों द्वारा उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने और दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था।