Home » JPSC Exam Cut-off Marks : जेपीएससी 11वीं, 12वीं, 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के अंक घोषित, जानिए कैटेगरी व विभिन्न सेवाओं के लिए कट-ऑफ मार्क्स

JPSC Exam Cut-off Marks : जेपीएससी 11वीं, 12वीं, 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के अंक घोषित, जानिए कैटेगरी व विभिन्न सेवाओं के लिए कट-ऑफ मार्क्स

by Anand Mishra
Jharkhand Public Service Commission
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी होने के 40 दिन बाद आखिरकार कट-ऑफ अंक जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 342 उम्मीदवार सफल हुए हैं। कट-ऑफ लिस्ट को श्रेणी और सेवा के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

अलग-अलग कटऑफ मार्क्स

फाइनल कट-ऑफ के अनुसार, सामान्य वर्ग (UR) के लिए 652 अंक, ओबीसी-2 के लिए 653.25, ओबीसी-1 के लिए 623.75, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 590.50, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 565.25 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 580.25 अंक निर्धारित किए गए हैं। विभिन्न सेवाओं के लिए कट-ऑफ भी अलग-अलग है। प्रशासनिक सेवा में सामान्य वर्ग का कट-ऑफ 652, पुलिस सेवा में 674.50, वित्त सेवा में 656.25 और शिक्षा सेवा में 658.50 अंक है।

पारदर्शिता के बाद भी उठे सवाल

कट-ऑफ जारी होने पर परीक्षार्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। रांची की नीलू कुमारी ने इसे देरी से आया फैसला बताया, लेकिन कहा कि अब उन्हें अपनी तैयारी का सही स्तर समझ आ गया है। वहीं, हजारीबाग के आकाश कुमार ने इसे ग्रामीण छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण बताया।

तकनीकी जांच व डेटा सत्यापन के कारण हुई देर

आयोग ने कट-ऑफ जारी करने में हुई देरी का कारण तकनीकी जांच और डेटा सत्यापन को बताया है। आयोग का कहना है कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शिता है। अब सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, कट-ऑफ में लगातार हो रही वृद्धि इस बात का संकेत है कि प्रतियोगी परीक्षाएं दिन-प्रतिदिन कठिन होती जा रही हैं।

Related Articles