Home » Jharkhand State Cricket Association : JSCA की वार्षिक आमसभा में 29 लोगों को आजीवन सदस्यता, नई चयन समितियों की घोषणा

Jharkhand State Cricket Association : JSCA की वार्षिक आमसभा में 29 लोगों को आजीवन सदस्यता, नई चयन समितियों की घोषणा

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की नई कमेटी के गठन के बाद पहली वार्षिक आमसभा (AGM) रविवार को रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में सदस्यता विस्तार से लेकर अनुशासनहीनता पर कार्रवाई और नई चयन समितियों के गठन तक, कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।

29 लोगों को मिली आजीवन सदस्यता, दो लोगों की सदस्यता खत्म

संघ के सचिव सौरव तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि संगठन के हित में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह वार्षिक आमसभा हमारे लिए विशेष है, क्योंकि नई समिति बनने के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में एक विशेष जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर 8 वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, 2 आईएएस और 2 आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 29 लोगों को आजीवन सदस्यता देने का प्रस्ताव पारित किया गया।

दूसरी तरफ, संघ के संसाधनों का अनधिकृत उपयोग और नियमों के उल्लंघन के आरोप में रणजीत सिंह और उनके भाई संतोष सिंह की आजीवन सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई। यह फैसला पहले कमिटी ऑफ मैनेजमेंट में लिया गया था, जिसे एजीएम में ध्वनि मत से मंजूरी मिली। सदस्यों की मांग पर पूर्व क्यूरेटर एसबी सिंह के खिलाफ भी अनुशासनहीनता की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

नई चयन समितियों का गठन और लोकपाल की नियुक्ति

वार्षिक आमसभा में विभिन्न श्रेणियों के लिए नई चयन समितियों की भी घोषणा की गई

  • सीनियर चयन समिति: इसकी कमान मनीष वर्धन को सौंपी गई है, जबकि मनोज यादव, सुब्रतो घोष और अजय यादव सदस्य होंगे।
  • जूनियर चयन समिति: राहुल शुक्ला को इसका प्रमुख बनाया गया है। संजीव गुप्ता, सन्नी दास और राजेश झा सदस्य के रूप में उनका सहयोग करेंगे।
  • महिला चयन समिति: कविता राय को चेयरवूमेन नियुक्त किया गया है, जबकि चरणजीत कौर, मनोज सिंह और बालाशंकर झा सदस्य होंगे।

बैठक में सत्र 2025-26 के लिए जस्टिस अजय कुमार बिष्ट को ओम्बुड्समैन (लोकपाल) सह एथिक्स ऑफिसर (नैतिकता अधिकारी) नियुक्त किया गया। यह पद संघ में पारदर्शिता और नैतिक आचरण सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

Also Read : Jamtara News : दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में होगी ‘स्टैच्यू ऑफ स्ट्रगल’ की स्थापना, चिरुडीह में लगेगी प्रतिमा

Related Articles

Leave a Comment