रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत सिपाही (JSSC Constable) के 4919 नियमित और बैकलॉग पदों परभर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया गया था। लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन जमाकरने की तिथि में बदलाव किया गया है। आयोग ने इसकी वजह तकनीकी बताया है। पहले 15 जनवरी से 14 फरवरी तक फाॅर्मजमा किया जाना था। अब 22 जनवरी से 21 फरवरी तक ऑनलाइन फाॅर्म जमा होगा। परीक्षा शुल्क 23 फरवरी तक जमा किया जा सकता है।
वहीं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक है। ऑनलाइन जमा आवेदन में 26 से 28 फरवरी तक अभ्यर्थी संशोधनकर सकेंगे। जबकि पहले 20 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जाना था।
(JSSC Constable) जानिए पदाें की संख्या:
बताते चलें कि रिक्त कुल पदों में नियमित के 3799 पद और बैकलाग के1120 पद शामिल है। नियुक्ति में गृह रक्षक प्रशिक्षित जवानों (होमगार्ड) को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर गैर होमगार्ड के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।
जिलावार नियमित रिक्त पद:
रांची – 76, खूंटी – 86, सिमडेगा – 103, गुमला – 12, हजारीबाग- 212,कोडरमा – 42, चतरा – 50, गिरिडीह – 452, रामगढ़ – 200, बोकारो – 136,धनबाद – 337, पलामू – 44, लातेहार – 112, दुमका – 164, जामताड़ा -52,देवघर – 343, गोड्डा- 46, साहेबगंज – 131, प. सिंहभूम – 322, सरायकेलाखरसावां – 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर – 10, रेल धनबाद- 244, जंगलवार फेयर स्कूल – 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर – 52 व रेल जमशेदपुर – 254।
जिलावार बैक लॉग रिक्त पद :
खूंटी – 27, गुमला – 51, लोहरदगा – 123, हजारीबाग- 146, कोडरमा – 17, चतरा – 127, पलामू – 148, लातेहार -50, गढ़वा – चार, पाकुड़ – 49, पूर्वी सिंहभूम – 288, झारखंड पुलिस एकेडमी – छह, रेल धनबाद – 43, जंगल वार फेयर स्कूल – 20, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर – 20 और रेल जमशेदपुर – एक।
READ ALSO: बिहार में नौकरियों की बहार, 10 लाख नौकरियों के लक्ष्य को पार करने का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान