Home » JSSC : झारखंड में महिला पर्यवेक्षिकाओं के 444 पदों पर नियुक्ति के लिए 26 से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

JSSC : झारखंड में महिला पर्यवेक्षिकाओं के 444 पदों पर नियुक्ति के लिए 26 से भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन

by Rakesh Pandey
JSSC Constable
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में महिला पर्यवेक्षिका के 444 पदों पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

झारखंड स्टाफ सलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया। जारी अधिसूचना के तहत अभ्यर्थी 26 सितंबर से जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। अधिसूचना के तहत परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है।

जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड और आवेदन की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट लेने के लिए 29 अक्टूबर को मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, मेल आईडी और मोबाइल नंबर संख्या को छोड़कर किसी भी तरह की गलती को सुधार कर सकते हैं।

सीबीटी मोड में आयोजित होगी परीक्षा:

महिला पर्यवेक्षिका पद के लिए सिर्फ एक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपए है। 40 प्रतिशत अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क नहीं लगेगा।

जानिए क्या है आवेदन भरने के लिए आयु सीमा:

आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी। अधिकतम 1 अगस्त 2018 है। ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए 38 साल है। एससी-एसटी के लिए 40 वर्ष है। दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों के आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट है।

तीन पेपर की होगी परीक्षा

महिला पर्यवेक्षिका पद के लिए तीन पेपर की परीक्षा होगा। तीनों पेपर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। इनमें भाषा, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा और तकनीकी-विशिष्ट विषय शामिल हैं। बताते चलें कि इस पद के लिए शैक्षणिक अर्हता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशियोलॉजी, मनोविज्ञान और गृह विज्ञान में स्नातक पास आउट होना चाहिए।

READ ALSO :  आइएमए चुनाव को लेकर चिकित्सकों में हलचल तेज, 17 से होगा नामांकन

इस प्रकार है रिक्तियों का विवरण:

सामान्य-187
एसटी-101
एससी-35
बीसी 1- 42
बीसी 2-35
ईडब्ल्यूएस- 44

Related Articles