Home » JSSC Exam Calendar 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा और कब आएगा परिणाम

JSSC Exam Calendar 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा और कब आएगा परिणाम

by Rakesh Pandey
JSSC Constable
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/ JSSC ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 2023- 24 में आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाओं व उसके परिणाम की तिथि से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है । इसमें बताया गया है कि झारखंड में कौन सी सरकारी नियुक्ति की परीक्षा कब औयोजित होगी और उसका परिणाम कम जारी किया जाएगा।

JSSC ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि

आयोग (JSSC) की ओर से जो कैलेंडर जारी किया गया है उसके अनुसार झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अक्टूबर 2023 में प्रकाशित होगा। इसी प्रकार अन्य परीक्षओं से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी इस कैलेंडर में दी गयी है। इसे संस्था की वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/ विजिट कर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

JSSC ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि

मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी:

JSSC के कैलेंडर के अनुसार मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षा 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। वहीं झारखंड प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 इसी वर्ष नवंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। जबकि इसका परिणाम जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की बात कही गयी है।

JSSC ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि

जानिए कैलेंडर के अनुसार कौन सी परीक्षा कब होगी:

:: स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच आयोजित होगी। परिणाम नवंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।
:: झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का परीक्षा 2 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच होगी । परिणाम दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा।

:: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होगी और इसका परिणाम दिसंबर 2023 के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा ।
:: झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा 29 अक्टूबर को होगी और इसका परिणाम दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी होगा।
:: उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह तक आयेगा। जबकि इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण सितंबर 2023 से नवंबर 2023 और लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होगी।

JSSC ने जारी की परीक्षाओं की संभावित तिथि

पीजीटी शिक्षक नियुक्ति के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रवेश पत्र जारी:

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पीजीटी शिक्षकों के 3120 पदों के लिए 18 अगस्त से 10 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए आयोग ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थी JSSC की वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

READ ALSO : को- ऑपरेटिव कॉलेज के बच्चों को मिलेगा रोजगार हेतु प्रशिक्षण

Related Articles