Home » Jamshedpur News : जुबिली पार्क जमशेदपुर में वेंडरों के प्रवेश पर रोक, टाटा स्टील UISL ने जारी किया बयान

Jamshedpur News : जुबिली पार्क जमशेदपुर में वेंडरों के प्रवेश पर रोक, टाटा स्टील UISL ने जारी किया बयान

Vendors Ban : टाटा स्टील UISL ने कहा कि यह निर्णय विज़िटर्स से लगातार मिल रही शिकायतों और पार्क परिसर में गैर-जरूरी व प्रतिबंधित सामान की बिक्री को रोकने के लिए लिया गया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jubilee Park in Jamshedpur restricting entry of vendors, as per the statement issued by Tata Steel UISL.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News in Hindi : टाटा स्टील UISL ने जुबिली पार्क में वेंडरों की गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है। टाटा स्टील यूआईएसएल ने इस संबंध में सोमवार को बयान जारी किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर वेंडरों के साथ मारपीट की वायरल खबरें पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं।

टाटा स्टील UISL ने कहा कि यह निर्णय विज़िटर्स से लगातार मिल रही शिकायतों और पार्क परिसर में गैर-जरूरी व प्रतिबंधित सामान की बिक्री को रोकने के लिए लिया गया है। कंपनी का उद्देश्य पार्क को परिवारों और आम जनता के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर अनुभव देने वाला स्थल बनाए रखना है।

कंपनी ने आम जनता से अपील की है कि वे अप्रमाणित खबरों से गुमराह न हों और शांति बनाए रखें। टाटा स्टील UISL ने भरोसा दिलाया है कि जुबिली पार्क को सामुदायिक हित में संरक्षित और विकसित करने का प्रयास जारी रहेगा।
गौरतलब है कि जुबली पार्क जमशेदपुर का एक बड़ा पार्क है। शहर भर के लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं।

Read Also : Jamshedpur News : पटमदा में हुए सड़क हादसे में मृतक के परिजन को मिलेगा साढ़े तीन लाख रुपये मुआवजा, 8 घंटे बाद जाम खत्म

Related Articles

Leave a Comment