Jamshedpur News in Hindi : टाटा स्टील UISL ने जुबिली पार्क में वेंडरों की गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की है। टाटा स्टील यूआईएसएल ने इस संबंध में सोमवार को बयान जारी किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर वेंडरों के साथ मारपीट की वायरल खबरें पूरी तरह गलत और भ्रामक हैं।
टाटा स्टील UISL ने कहा कि यह निर्णय विज़िटर्स से लगातार मिल रही शिकायतों और पार्क परिसर में गैर-जरूरी व प्रतिबंधित सामान की बिक्री को रोकने के लिए लिया गया है। कंपनी का उद्देश्य पार्क को परिवारों और आम जनता के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर अनुभव देने वाला स्थल बनाए रखना है।
कंपनी ने आम जनता से अपील की है कि वे अप्रमाणित खबरों से गुमराह न हों और शांति बनाए रखें। टाटा स्टील UISL ने भरोसा दिलाया है कि जुबिली पार्क को सामुदायिक हित में संरक्षित और विकसित करने का प्रयास जारी रहेगा।
गौरतलब है कि जुबली पार्क जमशेदपुर का एक बड़ा पार्क है। शहर भर के लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं।