Home » Kadma Nursing Homes : कदमा में नर्सिंग होम संचालक के घर डकैती के मामले में दो हिरासत में, पिता-पुत्र को बंधक बना कर 25 लाख रुपए के गहने लूट ले गए थे बदमाश

Kadma Nursing Homes : कदमा में नर्सिंग होम संचालक के घर डकैती के मामले में दो हिरासत में, पिता-पुत्र को बंधक बना कर 25 लाख रुपए के गहने लूट ले गए थे बदमाश

by Mujtaba Haider Rizvi
Kadma Nursing Homes
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा रामनगर रोड नंबर-2 स्थित वीणापाणि नर्सिंग होम के मालिक दिलीप दास के घर में शुक्रवार शाम एक सुनियोजित डकैती को अंजाम दिया गया। सात से आठ सशस्त्र अपराधियों ने पिता-पुत्र को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा और करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।

कैसे हुई वारदात

घटना शाम 7:30 बजे से 9:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। अपराधियों ने पहले घर के तीन कुत्तों की आंखों में नशीला पदार्थ डालकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया, फिर हथियारों के बल पर घर में दाखिल हुए।
उन्होंने दिलीप दास और उनके बेटे दीपराज दास को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाया और घर के एक-एक कोने की तलाशी ली।

क्या-क्या लूटकर ले गए अपराधी

  • सोने की दो चेन – 6 लाख रुपए
  • दो ब्रेसलेट – 7 लाख रुपए
  • सात अंगूठियां – 2 लाख रुपए
  • सोने का हार – 8 लाख रुपए
  • भगवान की मूर्ति पर चढ़े गहने – 2 लाख रुपए
  • टाइटन की घड़ी

भागते समय अपराधी CCTV का DVR और कार की चाबी भी साथ ले गए। ताकि उनकी पहचान न हो सके।

धमकी और हुलिया का खुलासा

अपराधियों ने जाते-जाते चेतावनी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी, तो जान से मार देंगे। परिजनों ने बताया कि मुख्य आरोपी काला और मोटा था । वह काले रंग की टोपी लगाए था। दूसरा अपराधी काला और दुबला-पतला था। तीसरा युवक सांवला था। वह सफेद टोपी में था। चौथा गोरा, पतला और काले टी-शर्ट में था। पांचवां बदमाश गोरा और भोजपुरी बोलने वाला था। वह गेरुआ गमछा लपेटे था। उसके हाथ में चाकू था। वे आपस में बांग्ला भाषा में बात कर रहे थे।

पुलिस की जांच जारी

कदमा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल, दिलीप दास और उनका परिवार भय के माहौल में है।

Read Also- Chaibasa News : नदी में किशोर डूबा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

Related Articles

Leave a Comment