मुंबई : करीब आठ साल पहले महाराष्ट्र की राजधानी के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत इलाके में एक बेटे की ऐसी घटना सामने आयी थी कि इसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
35 साल का एक युवक अपनी 63 वर्षीया मां की हत्या कर दी। उस मां का केवल इतनी ही कसूर था कि वह हर मां की तरह अपने बेटे को शराब पीने से मना कर रही थी। मना करने पर आरोपी बेटे को काफी गुस्सा आया और उसने अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद उसने मां के कुछ अंगों को निकाला और उसमें नमक-मिर्च लगाकर खाना शुरू कर दिया। इस मामले के आरोपी सुनील कुचकोरवी को बाम्बे हाई कोर्ट ने उसको दी हुई मौत की सजा को बरकरार ।
ये नरभक्षण का दुर्लभतम मामला है- H.C.
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने कहा कि वो दोषी सुनील कुचकोरवी की मौत की सजा की पुष्टि कर रहे हैं। कोर्ट का मानना है कि अपराधी के सुधरने की कोई संभावना नहीं है। यह नरभक्षण का मामला है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है। दोषी ने न केवल अपनी मां की हत्या की, बल्कि उसने उसके शरीर के अंगों जैसे कि दिल, दिमाग, किडनी और लिवर निकाल लिए और उन्हें तवे पर पकाकर खाने का क्रूर कार्य किया था।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि अपराधी सुनील कुचकोरवी के सुधार की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि उसमें नरभक्षण की प्रवृत्ति है। यदि उसे आजीवन कारावास दिया जाता है, तो वो जेल में भी इस तरह का जघन्य अपराध कर सकता है। अभियोजन पक्ष ने कहा, सुनील ने 28 अगस्त 2017 को कोल्हापुर शहर में अपने आवास पर अपनी ही 63 वर्षीय मां की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद में उसने अपनी मां के शव को धारदार हथियार से काटा और उसके कई अंगों को तवे पर नमक-मिर्च लगाकर खा गया।
क्या थी घटना
मां की हत्या के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से अपनी मां के टुकड़े-टुकड़े करने शुरू कर दिए। उसके शरीर के अंदरूनी अंग खींच कर बाहर निकालने लगा।
उसने पहले दिमाग निकाला, फिर चाकू से दिल निकाल लिया, इसके बाद एक-एक कर उसका लिवर, किडनी और आंत बाहर रख दिया।
इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। उसने अपनी मां यल्लामा रामा के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को तवे पर गरम करके नमक-मिर्च लगाकर खाना शुरू कर दिया।
ये वीभत्स दृश्य देख पड़ोसियों का कलेजा मुंह को आ गया। भयभीत लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक का खून से सना मुंह देखकर दंग रह गई।
Read Also- गोली की आवाज सुनकर टूट गई नींद, साथी पुलिसकर्मी की आत्महत्या से दहल गया थाना परिसर


