Seraikela News : कांड्रा में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, परिवार फंसा, लाखों की क्षतिकांड्रा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। दुकान एक बहुमंजिला इमारत में स्थित थी, जिसकी ऊपरी मंजिल पर एक परिवार भी रह रहा था। आग की लपटें उठते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कांड्रा हाट बाजार के पास स्थित अशोक गुप्ता की बिल्डिंग में चल रही यह दुकान लाहकोठी निवासी बिपिन प्रसाद गुप्ता की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह दुकान की ओर से तेज आवाज आई, जिसके बाद धुआं उठता देखा गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल कांड्रा थाना पुलिस और आधुनिक पावर कंपनी को इसकी सूचना दी।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग धुएं से घिर गई। सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब इमारत की ऊपरी मंजिल पर रह रहे परिवार के लोग धुएं में फंस गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बगल की इमारत की छत से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही आधुनिक कंपनी का फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।