Jamshedpur : भोजपुरी भक्ति संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बना रहे 13 वर्षीय कर्तव्य पांडेय का आठवां भक्ति गीत ‘निमिया पर झुलुया’ गुरुवार को लॉन्च किया गया। इसका शुभारंभ स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं जदयू के वरिष्ठ नेता आशुतोष राय ने किया। इस मौके पर गीत का पोस्टर भी जारी किया गया।
कर्तव्य पांडेय, विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि विवेक पांडेय के पुत्र हैं। उनके साथ इस गीत में गायिका खुशी कक्कड़ ने स्वर दिया है। यह एक युगल भक्ति गीत है। आशुतोष राय ने इस अवसर पर कहा, “कर्तव्य पांडेय ने बेहद कम उम्र और सीमित संसाधनों के बावजूद उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह की कृपा भी इन पर बनी हुई है। हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में कर्तव्य बड़ी सफलता हासिल करेंगे।”
भक्ति गीतों के साथ-साथ कर्तव्य अभिनय में भी कदम रख चुके हैं। वह फिल्म ‘रुद्र शिवाय’ में मुख्य कलाकार के बचपन की भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में वह विवेकानंद इंग्लिश हाई स्कूल में कक्षा सात के छात्र हैं और रोजाना दो घंटे रियाज करते हैं। लॉन्चिंग समारोह में संतोष भगत, सुनील सिंह, राघवेंद्र सिंह, पप्पू सिंह सूर्यवंशी, विवेक पांडेय, हरेराम सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, अमृता मिश्रा, मुकुल मिश्रा, तारक मुखर्जी, आदित्य मुखर्जी, रिक्की केशरी और अरुण पुराणिक समेत कई लोग उपस्थित रहे।