Home » कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के नाम रही ये उपलब्धी : वर्ष 2023 की चौथी बड़ी हिट फिल्म बनी, इंस्टाग्राम पर किया ये पोस्ट

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के नाम रही ये उपलब्धी : वर्ष 2023 की चौथी बड़ी हिट फिल्म बनी, इंस्टाग्राम पर किया ये पोस्ट

by Rakesh Pandey
Entertainment News, Bollywood News Updates, karthik aryan film,  karthik aryan new film record, Karthik Aryan's film 'Satyaprem Ki Katha' got this achievement, became the fourth big hit film of the year 2023, 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई : बॉलीवुड में अभिनेता कार्तिक आर्यन का सिक्का चल गया है। हाल ही में प्रदर्शित हुई कार्तिक और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इसके बाद अभिनेता ‘कार्तिक आर्यन’ की चर्चा बॉलीवुड के फिल्मी गलियारा में खूब हो रही है। उनकी फिल्म ‘ सत्य प्रेम की कथा’ के हिट होने की खबर के बीच उन्हें लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि बेहद सामान्य शुरुआत करने वाली यह फिल्म साल की चौथी बड़ी हिट फिल्म बन गयी है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म 100 करोड़ कमाई वाके क्लब में शामिल हो गई है।

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई का रिकॉर्ड कायम हाने के बाद कार्तिक आर्यन ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- थैंस यू फॉर 100 करोड़ का लव। कार्तिक ने अपनी फिल्म को लेकर कहा है कि यह फिल्म एक संदेश लेकर आती है। जो हमें सत्य, प्रेम और उत्कृष्टता के महत्व को समझाती है। इस कहानी के माध्यम से कार्तिक आर्यन ने लोगों को संदेश दिया है कि हमें अपने जीवन में सत्यप्रेम को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह हमें संघर्षों के साथ खड़े होने, बाधाओं को पार करने और अपने लक्ष्यों की प्राप्त करने में सहायता करेगा।

See Instagram Post;

https://www.instagram.com/p/Cui7kWQuXCw/?utm_source=ig_web_copy_link

जानें फिल्म के बारे में

‘सत्य प्रेम की कथा’ पिछले 29 जून को रिलीज हुई थी। इसके निर्देशक समीर विद्वांस हैं। पिछले 13 दिनों में यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने केवल भारत में लगभग 68 करोड़ की कमाई की है। पिछले रविवार को फिल्म ने पांच करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अबतक 2023 में रिलीज हुई फिल्मों में ‘द केरला स्टोरी’, ‘ आदिपुरुष’, पोन्नीयिन सेल्वन -2 के बाद ‘ सत्यप्रेम की कथा’ चौथी बड़ी हिट फिल्म है। भारत के अलावा विदेशों में भी यह फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है।

 

आर्यन और कियारा की जोड़ी लोगों को आई पसंद

बॉलीवुड में ‘कार्तिक आर्यन’ और कियारा आडवाणी की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले भी ‘कार्तिक आर्यन’ और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘ भूल भूलैया – 2’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके बाद ‘ सत्यप्रेम की कथा’ को भी दर्शक उसी तरह से प्यार दे रहे हैं। इस फिल्म में ‘कार्तिक आर्यन’ और कियारा आडवाणी के साथ सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया, रितु शिवपुरी, अनुराधा पटेल आदि कलाकारों ने काम किया है।

 

जानें कौन हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन भारतीय अभिनेता हैं। इन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुअात वर्ष 2011 से की। वह मूलरूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1990 में हुआ। पिता का नाम मनीष तिवारी और माता का नाम माला तिवारी है। बहन का नाम कृतिका तिवारी है। कार्तिक आर्यन ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू के साथ ही अपने अभिनय का कौशल दिखाना शुरू कर दिया था। उन्होंने डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नवी मुंबई से पढ़ाई की है। आर्यन ने वर्ष 2011 में रिलीज हुई हिन्दी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म प्यार का पंचनामा से अपने करियर की शुरुआत की। इसका निर्देशन लव रंजन ने किया था।

Read Also;ईशा गुप्ता के बिकनी फोटोज ने इंटरनेट का बढ़ाया तापमान, तस्वीर देखें

Read Also;सावन में बाबा भोले पर आधारित भोजपुरी गीत मचा रहे हैं धूम, पवन और खेसारी के गीत काे यू-ट्यूब पर मिल रहे सबसे अधिक व्यू

 

Related Articles