Home » Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने की घोषणा, पुजारियों को हर माह देंगे 18 हजार रुपये सम्मान राशि

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने की घोषणा, पुजारियों को हर माह देंगे 18 हजार रुपये सम्मान राशि

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली में अब पुजारियों को सरकार की ओर से प्रति माह 18 हजार रुपये वेतन के रूप में दिए जाएंगे। यह बड़ी घोषणा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। पुजारियों को दिल्ली सरकार से हर महीने 18 हजार रुपये मिलने की इस घोषणा के बाद, आइए जानते हैं कि इस इस वर्ग में कौन-कौन से पुजारी आएंगे, और किन पुजारियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

पुजारियों को कराना होगा पंजीकरण

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित करके यह घोषणा की है कि यदि चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली के प्रत्येक पुजारी को, हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। इसे वेतन ना कहा जाए, प्रोत्साहन और सम्मान राशि कहा जाए, इसका आग्रह अरविंद केजरीवाल ने किया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रत्येक पुजारी को अपना पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। पंजीकरण की शुरुआत कल यानी मंगलवार से अरविंद केजरीवाल द्वारा हनुमान मंदिर और गुरुद्वारे जाकर की जाएगी।

गुरुद्वारों के ग्रंथी भी होंगे लाभान्वित

दिल्ली में जिन पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि मिलेगी उनमें दिल्ली स्थित सभी मंदिरों के पुजारी सहित गुरुद्वारा के ग्रंथियों को भी इस श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए पंजीकरण कल यानि मंगलवार से शुरू हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है कि वह स्वयं इसकी शुरुआत दिल्ली के हनुमान मंदिर से करने जा रहे हैं। इस सम्मान योजना का नाम ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ रखा गया है।

भाजपा ना करें हस्तक्षेप

दिल्ली स्थित मंदिरों के सभी पुजारियों को प्रति माह 18 हजार रुपये की सम्मान राशि देने के फैसले के संबंध में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को यह संदेश दिया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप ना करें, पुजारियों के पास पुलिस को ना भेजें और ना ही इसे रोकने की कोशिश करें, वरना उन्हें बहुत बड़ा पाप लगेगा। केजरीवाल ने भाजपा को भी इससे सीख लेकर अपने शासन वाले राज्यों में भी ऐसी योजना लागू करने की नसीहत दे डाली।

Read Also- Breaking Jharkhand Crime : पंडरा में एक शख्स से 13 लाख की लूट, बीच-बचाओ करने आए युवक को मार दी गोली…

Related Articles