Home » Khunti Incident : खूंटी में सनसनी, विक्षिप्त युवक ने किया यह कांड, बोला-बहुत मजा आया

Khunti Incident : खूंटी में सनसनी, विक्षिप्त युवक ने किया यह कांड, बोला-बहुत मजा आया

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले में एक अजीबोगरीब घटना ने बुधवार सुबह लोगों को हैरान कर दिया। मुरहू थाना क्षेत्र के महादेव मंडा परिसर में तड़के लगभग साढ़े चार बजे एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने लाठी और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर कई खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी।

पार्किंग में खड़े वाहनों पर कहर, सीसीटीवी में कैद करतूत

विक्षिप्त युवक ने महादेव मंडा परिसर में पार्किंग में खड़े पिकअप वैन, मारुति ओमनी, बलेनो कार सहित कई अन्य निजी वाहनों को निशाना बनाया। उसने बेरहमी से इन वाहनों के शीशे चकनाचूर कर दिए। हैरानी की बात यह है कि उसकी यह पूरी करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे घटना की गंभीरता और युवक की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।

मुरहू के स्थानीय नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार, तोड़फोड़ करने वाले इस 18 वर्षीय युवक की पहचान अंकित कुमार (Ankit Kumar) के रूप में हुई है। कुछ लोगों ने सोमवार को उसे मोटरसाइकिल चोरी करते हुए पकड़ा था। उस वक्त डांट-डपट कर उसे छोड़ दिया गया था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वह इस घटना से अंदर ही अंदर नाराज और परेशान था।

पुलिस हिरासत में युवक, ‘शीशे तोड़कर सुकून मिला’

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और ग्रामीणों की मदद से इस तोड़फोड़ करने वाले युवक को पकड़कर थाने ले जाया गया। पुलिस हिरासत में जब युवक से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसका जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। उसने मासूमियत भरे अंदाज में कहा कि वाहनों के शीशे तोड़कर उसे काफी ‘सुकून’ मिला, इसीलिए उसने यह सब किया। बाद में उसने यह भी कहा कि ऐसा करने में उसे काफी ‘मजा’ आया।

यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और समाज में ऐसे व्यक्तियों के प्रति जागरूकता की कमी पर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की मानसिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

Also Read : पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम घूम कर चली गई, OBC नेताओं को नहीं मिली सूचना

Related Articles

Leave a Comment