पटना। Laghu Udyami Yojana 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 फरवरी 2024 को बिहार लघु उद्यमी योजना (Laghu Udyami Yojana) का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना से जुड़े एक पोर्टल का भी लोकार्पण किया। इस योजना का उद्देश्य राज्य में लघु उद्योगों को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री सम्राट चौधरी भी जुड़े हुए थे।
Laghu Udyami Yojana – क्या है?
इस योजना के तहत, राज्य सरकार 94 लाख गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही घोषणा की थी कि इन परिवारों को गरीबी से निकलने के लिए सरकार दो-दो लाख रुपये देगी। बिहार सरकार ने लघु उद्यमी योजना के लिए अपने ओर से फिलहाल 1250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।
इसके लिये संबंधित बिल कैबिनेट में भी पास हो चुका है आपको बता दें यह योजना 5 वर्षों की अवधि के लिए लागू रहेगी। इस योजना के तहत, 62 प्रकार के लघु उद्योगों को चिन्हित किया गया है, तथा लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जाएगी। लाभार्थियों को उद्योग लगाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बता दे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
Laghu Udyami Yojana – लाभ
-इस योजना से राज्य में लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
-युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
-राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
Laghu Udyami Yojana – आवेदन कैसे करें
योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए,पोर्टल पर जाएं। ऑफलाइन आवेदन के लिए, जिला उद्योग केंद्र से संपर्क करें।
Laghu Udyami Yojana – पात्रता
-आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
-आवेदक का परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) होना चाहिए।
-आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
यह योजना बिहार सरकार का एक महत्वाकांक्षी पहल है। यह योजना राज्य में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
READ ALSO: